Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 24 May 2025

सवायजपुर विधानसभा के भरखनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन, समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने फीता

सवायजपुर विधानसभा के भरखनी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन, समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से लिया परिचय

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। सवाजपुर विधान सभा के ब्लाक भरखनी के ग्राम बिलश्री में जय मां दुर्गे टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने फीता काट कर किया व मैच में शामिल टीमों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के पास खेलने के लिए कोई भी स्टेडियम नहीं है। जिसके लिए उनके द्वारा शासन से मांग की गई है।

  क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर उदघाट्न करके के बाद समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में इतनी प्रतिभाएं भरी हैं कि उनको अगर थोड़ा भी प्रोत्साहन दे दिया जाए तो निश्चित रूप से हमारे यहां का युवा देश ओर दुनिया में नाम रोशन करने का काम करेगा उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उनके द्वारा क्षेत्र को पंचोहा से निकाल कर अगली श्रेणी में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान ताज भाई राहुल सिंह व सभी खिलाड़ी व आयोजक मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.