Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 30 August 2025

हरदोई में सड़क पर पत्नी की पिटाई, भीड़ ने आरोपी पति को पकड़कर पीटा, पुलिस ने लिया हिरासत में

हरदोई में सड़क पर पत्नी की पिटाई, भीड़ ने आरोपी पति को पकड़कर पीटा, पुलिस ने लिया हिरासत में

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना नगर मुख्यालय के नुमाइश चौराहा के निकट सीतापुर बस स्टैंड के सामने की बताई जा रही है। इस दौरान युवक ने पत्नी के बाल पकड़कर उसे सड़क पर पटक दिया और तमाचों की बरसात करते हुए लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा।


घटना देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब भीड़ ने महिला को बचाने की कोशिश की तो गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की भी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा जा रहा है।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी का नाम मुबीन है और वह अपनी पत्नी मनतशा की पिटाई कर रहा था। फिलहाल आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की मारपीट बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.