Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 04 September 2025

रामस्वरूप विश्वविद्यालय प्रकरण पर एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

रामस्वरूप विश्वविद्यालय प्रकरण पर एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज और अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सोल्जर बोर्ड चौराहे पर परिषद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर सरकार से कार्रवाई की मांग उठाई। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।


एबीवीपी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम नवीनीकरण और अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। बुधवार को ही विश्वविद्यालय को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सशर्त अनुमति मिली, जो अनियमितताओं का प्रमाण है। परिषद ने कहा कि विद्यार्थियों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों के साथ मिलकर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जो निंदनीय है।


परिषद ने ज्ञापन में मांग की कि लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों व बाहरी तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई हो। साथ ही नवीनीकरण व अनुमति के बिना चल रहे पाठ्यक्रम की जांच कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए। छात्रों से अवैध शुल्क वसूली और आंदोलनरत विद्यार्थियों के निष्कासन को भी अवैधानिक बताया गया।


एबीवीपी ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने आठ बीघे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया है। तहसीलदार कोर्ट ने 27.96 लाख का जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया है। परिषद ने कहा कि सरकार 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करे, अन्यथा प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।


प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.