Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 08 September 2025

समाजसेवी पारिसा तिवारी ने काशीराम कालोनी में बच्चों संग मनाया विश्व साक्षरता दिवस, बच्चों को बाटी कापी किताबें और पेन पेंसिल

समाजसेवी पारिसा तिवारी ने काशीराम कालोनी में बच्चों संग मनाया विश्व  साक्षरता दिवस, बच्चों को बाटी कापी किताबें और पेन पेंसिल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।आज विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर हरदोई की प्रमुख समाजसेवी पारिसा तिवारी ने काशीराम कॉलोनी पहुंचकर गरीब बच्चों के साथ साक्षरता दिवस मनाया इस दौरान उन्होंने बच्चों को कॉपी किताबें और पेन पेंसिल वितरित किए साथ ही उनको खाने की सामग्री भी दी वहीं उन्होंने बच्चों के साथ समोसा पार्टी भी की। पारिसा तिवारी ने बताया कि वह आए दिन इस तरह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती हैं उनका मानना है कि गरीब और निराश्रित बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से उनको एक अलग ही खुशी महसूस होती है वहीं उन्होंने कहा कि खासकर बेटियों के लिए उन्होंने कहा कि मेरी बेटी मेरा अभिमान इसको ध्यान में रखकर बेटियों को इकट्ठा किया और काशीराम कॉलोनी के प्राइमरी विद्यालय में सभी बच्चों के साथ चाय समोसा की पार्टी की उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में से थोड़ा समय निकाल कर ऐसे बच्चों के साथ समय जरूर बिताना चाहिए क्योंकि यह देश के भविष्य हैं उन्हें ऐसे बच्चों के साथ समय बिताना और उन्हें उपहार देना काफी पसंद है वह ऐसे कार्यक्रम करती रहती हैं और आगे भी करती रहेंगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.