Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 23 September 2025

हरदोई में हत्या, दुष्कर्म, पुलिस पर हमला मामलों में 4 को सजा, एक को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रुपए जुर्मान लगा

 हरदोई में हत्या, दुष्कर्म, पुलिस पर हमला मामलों में 4 को सजा, एक को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रुपए जुर्मान लगा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन में कई अपराधियों को सजा मिली है। न्यायालय ने दहेज हत्या के एक मामले में मो० वसीम और अनीसा बानो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।

 थाना सुरसा क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में राजरुप उर्फ रुपा को 10 साल की सजा मिली है। उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला 2016 का है, जिसमें आरोपी ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का अपराध किया था।

 थाना पाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में अमर सिंह को 4 साल की सजा सुनाई गई है। उस पर 6 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। इस मामले में आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।

स्थानीय पुलिस और मॉनिटरिंग सेल ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। हरदोई पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद अपराधियों को सजा दिलाना और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। सभी दोषी अभियुक्त हरदोई और फर्रुखाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.