Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 30 September 2025

कच्चे घर में सोते समय सांप ने काटा, मां-बेटी की मौत से टूटा परिवार

कच्चे घर में सोते समय सांप ने काटा, मां-बेटी की मौत से टूटा परिवार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जनपद के पिहानी कोतवाली इलाके में दहेलिया गांव में मंगलवार की सुबह दर्द से भरी ऐसी खबर आई जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया। गरीबी और लाचारी के बीच किसी तरह टीन की छत और कच्ची दीवारों पर अपना जीवन गुज़ार रहे एक मजदूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 दहेलिया गांव निवासी नन्ही (40 वर्ष) पत्नी शिवचरण अपने सात बच्चों के साथ कच्चे घर में सो रही थीं। सुबह लगभग 4 बजे अचानक घर में घुसे सांप ने उनकी 10 वर्षीय बेटी कोमल को डंस लिया। चीख सुनकर मां नन्ही जैसे ही उठीं, उसी सांप ने उन्हें भी काट लिया। घबराए परिजनों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मां और बेटी ने दम तोड़ दिया।

परिवार पहले ही गरीबी से जूझ रहा था। मजदूरी कर पेट पालने वाले शिवचरण के सिर पर अब सात छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले आ गई है। मां का साया उठने और बेटी के असमय चले जाने से परिवार पूरी तरह टूट गया है। गांव के लोग बताते हैं कि उनके पास पक्का मकान तक नहीं है, टीन डालकर किसी तरह जीवन गुजर-बसर करते थे।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। मां-बेटी की मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव मातम में डूब गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार की मदद और गरीब बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.