Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 18 October 2025

दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक, खरीदारों की भीड़ के बीच गाड़ियों की बिक्री में आई उछाल, महंगाई का भी पड़ा असर

 दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक, खरीदारों की भीड़ के बीच गाड़ियों की बिक्री में आई उछाल, महंगाई का भी पड़ा असर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। दीपावली और धनतेरस के अवसर पर हरदोई के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। जहां एक ओर सर्राफा और बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी, वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में नई गाड़ियों की खरीदारी का सिलसिला दिनभर जारी रहा। हरदोई के कॉन्सेप्ट और नेक्सा शोरूम पर लोगों ने बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीदीं।


शोरूम प्रबंधकों के मुताबिक, धनतेरस और दीपावली के मौके पर अब तक 350 से 450 गाड़ियों की बुकिंग और डिलीवरी की गई है। इनमें वैगन आर, ऑल्टो, अर्टिगा और एरिना सीरीज की गाड़ियों की मांग सबसे ज्यादा रही। कुछ गाड़ियां शुक्रवार को ग्राहकों को सौंप दी गईं, जबकि बाकी गाड़ियां शनिवार और रविवार को डिलीवर की जाएंगी।


एक गाड़ी की औसतन कीमत लगभग 10 लाख रुपये है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस त्योहारी सीजन में करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। शोरूम संचालकों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, हालांकि बढ़ती महंगाई का असर छोटे ग्राहकों पर जरूर पड़ा है।


वहीं, शहर के अन्य बाजारों में मिट्टी के दीए, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों और मिठाइयों की दुकानों पर भी दिनभर खरीदारी होती रही। दीपावली की पूर्व संध्या पर शहर पूरी तरह रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.