हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा वीके हॉस्पिटल पुल के ऊपर ग्राम पालाराई और ग्राम गुलेरिया के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार कासिमपुर निवासी करन पुत्र बृजमोहन (36 वर्ष), तथा बेहटा मुजावर निवासी काजल देवी (17 वर्ष) और अंशिका देवी (16 वर्ष) पुत्री प्रदीप कुमार बाइक संख्या UP 30 AD 1624 पर सवार होकर लखनऊ से संडीला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक संख्या UP 34 AT 4849 ने उल्टी दिशा से आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही संडीला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक हरदोई की ओर से लखनऊ की दिशा में उल्टी साइड से आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।