शराब के नशे में दोस्त बने कातिल, उमेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा — तीन गिरफ्तार, दो फरार
शराब के नशे में दोस्त बने कातिल, उमेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा — तीन गिरफ्तार, दो फरार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के बरी गांव में युवक उमेश यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसी रंजिश में नहीं, बल्कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में की गई थी। वारदात में शामिल तीन आरोपियों — सतीश उर्फ सिपाही, प्रदीप और रमेश — को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी ओमप्रकाश और कुलदीप फरार हैं।
26 सितंबर को बरी गांव निवासी 30 वर्षीय उमेश यादव मवेशी चराने जंगल गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव जंगल में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जांच में कोई नाम सामने नहीं आया था, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय जांच के बाद पुलिस ने मामला सुलझा लिया।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी लोग जंगल में शराब पी रहे थे। इसी दौरान अधिक शराब मांगने पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर तीनों ने उमेश को बेरहमी से पीटा और उसका सिर पत्थर पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उन्होंने कपड़े की चादर से गला कसकर हत्या सुनिश्चित कर दी।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चादर बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि फरार दो अभियुक्तों की तलाश में दबिशें जारी हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक नारायण राज ने बताया कि घटना का पर्दाफाश “टीमवर्क और सटीक जांच” का परिणाम है।