Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 19 October 2025

हरदोई में जगी दिवाली की रौनक, सीएसएन कॉलेज परिसर में सजी आतिशबाजी की अस्थाई बाजार, पटाखों की खरीदारी में दिखा उत्साह

हरदोई में जगी दिवाली की रौनक, सीएसएन कॉलेज परिसर में सजी आतिशबाजी की अस्थाई बाजार, पटाखों की खरीदारी में दिखा उत्साह

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही जिले में रौनक बढ़ गई है। इसी क्रम में शहर के सीएसएन डिग्री कॉलेज परिसर में इस वर्ष भी अस्थाई आतिशबाजी बाजार सजाया गया है। बाजार में विभिन्न प्रकार के पटाखे और फुलझड़ियां बिक रही हैं, जिन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

दुकानदारों का कहना है कि इस बार पटाखों के दाम पिछले साल की तुलना में कम हैं, जिससे बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। बाजार में छूछुरियां, 13 शॉट और 18 शॉट के पटाखों की सबसे अधिक मांग देखी जा रही है। बच्चे और युवा वर्ग इन पटाखों को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ग्राहक सुधांशु मिश्र आदि ने बताया कि बच्चों में फुलझड़ियों और छोटे पटाखों का खास क्रेज है, इसलिए वे अपने बच्चों की खुशी के लिए खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार शाम के समय बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ जाती है और दिवाली के करीब आने तक बिक्री चरम पर रहने की संभावना है।

सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रत्येक दुकान पर बालू और पानी से भरे ड्रम रखे गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक आग की स्थिति में तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि भीड़भाड़ के दौरान शांति व सुरक्षा बनी रहे।

दिवाली से पहले आतिशबाजी बाजार ने शहर में उत्सव का माहौल पैदा कर दिया है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.