Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 19 October 2025

हरदोई में मिशन शक्ति की उड़ी धज्जियां — विशेष समुदाय के युवक द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजार में युवती से की गई छेड़खानी, पुलिस की नींद टूटी वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

 हरदोई में मिशन शक्ति की उड़ी धज्जियां — विशेष समुदाय के युवक द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजार में युवती से की गई छेड़खानी, पुलिस की नींद टूटी वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई ।राज्य सरकार भले ही मिशन शक्ति अभियान को महिलाओं की सुरक्षा का प्रतीक बता रही हो, लेकिन हरदोई से सामने आए एक वीडियो ने इस अभियान की हकीकत को उजागर कर दिया है। कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित काशीनाथ ज्वेलर्स के पास धनतेरस की भीड़भाड़ के दौरान विशेष समुदाय के एक युवक ने बीच सड़क पर युवती के साथ बैड टच किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विशेष समुदाय का यह युवक बार-बार युवती के साथ गलत हरकतें कर रहा है, जबकि आसपास सैकड़ों लोग मौजूद हैं। युवती खुद को बचाने के लिए किनारे होती दिखती है, लेकिन विशेष समुदाय का यह आरोपी बेशर्मी से बार बार वारदात को अंजाम देता रहता है। जो पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। घटना के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया, जिसकी नंबर प्लेट से लास्ट के चारों अंक गायब थे जिससे साफ है कि विशेष समुदाय का यह युवक वारदात के इरादे से ही मेले में आया था।


हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी दूध का व्यापार करने वाला है और फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की पोल खोलती है बल्कि यह भी दिखाती है कि मिशन शक्ति जैसे अभियानों की जमीनी सच्चाई अब भी खोखली है।

भीड़ के बीच बेटियां असुरक्षित हैं — और “शोहदों” को न तो समाज का डर है, न “खाकी” का खौफ।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.