शाहाबाद-पाली पुलिस की बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी गैंगलीडर विकास गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
शाहाबाद-पाली पुलिस की बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी गैंगलीडर विकास गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद हरदोई की थाना शाहाबाद और थाना पाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात 25 हजार रुपये के इनामी गैंगलीडर विकास पुत्र विजय निवासी ग्राम श्यामतगंज गौटिया थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विकास अपने साथियों के साथ आगमपुर पॉवर हाउस के पास कुरसैली रोड पर मौजूद था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए। घायल को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त विकास पर शाहजहांपुर और हरदोई में हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, आबकारी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। थाना पाली में उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह वांछित चल रहा था।
मुठभेड़ करने वाली टीम में थाना प्रभारी शाहाबाद आनंद नारायण त्रिपाठी, थाना प्रभारी पाली सोमपाल गंगवार समेत पुलिस बल के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि विकास का गैंग चोरी, अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों से आर्थिक लाभ कमाने में सक्रिय था। शेष फरार साथियों की तलाश जारी है।