मिट्टी के बर्तनों और खिलौनों की खरीदारी कर कुम्हार कारीगरों को किया प्रोत्साहित
मिट्टी के बर्तनों और खिलौनों की खरीदारी कर कुम्हार कारीगरों को किया प्रोत्साहित
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।भाजपा नेता आरिफ खान शानू ने आज नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर कुम्हार कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के बर्तन और पारंपरिक खिलौने खरीदे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तन खरीदने चाहिए, ताकि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिले और कुम्हार कारीगर मजबूत बनें। बताया, इस प्रकार के प्रयास स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक व्यवसायों को सशक्त बनाने में मददगार होते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर मिट्टी के बर्तनों और हस्तशिल्प उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए।