संडीला में रोडवेज सवारी को लेकर भयानक मारपीट, कर्मचारियों ने किया सड़क जाम
संडीला में रोडवेज सवारी को लेकर भयानक मारपीट, कर्मचारियों ने किया सड़क जाम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के संडीला में बुधवार को रोडवेज सवारी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टैक्सी स्टैंड पर भयानक मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बसों से सवारियां खींचने को लेकर टैक्सी चालकों और रोडवेज कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए बस अड्डे के सामने सड़क जाम कर दी। इससे कुछ देर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 112 डायल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। अवैध टैक्सी स्टैंड पर अक्सर रोडवेज सवारियों को लेकर विवाद होते रहते हैं, जिससे बस अड्डे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्रियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है।
पूरा मामला बस अड्डा चौराहे का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।