हरदोई में नदी में डूबने से युवक की मौत, थाने की टीम मौके पर मौजूद
हरदोई में नदी में डूबने से युवक की मौत, थाने की टीम मौके पर मौजूद
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर मछली शिकार खेलते समय एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरजीत, पुत्र केशवराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला पटियानीम के रूप में हुई है। घटना करीब दो बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुरजीत अपने दोस्तों के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था। अचानक नहाते या मछली पकड़ते समय वह गहरे पानी में चले गए और तैर नहीं पाए। उनके डूबते ही साथ गए लोग तत्काल मदद के लिए दौड़े, लेकिन नदी की तेज धारा और गहराई के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुरजीत अक्सर नदी में मछली पकड़ने जाता था, लेकिन इस बार हादसा जानलेवा साबित हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नदी किनारे सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए चेतावनी बोर्ड और निगरानी व्यवस्था की जाए। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।