Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 23 October 2025

अन्नपूर्णा महोत्सव पर राम-जानकी मंदिर में भव्य 56 भोग का आयोजन

 अन्नपूर्णा महोत्सव पर राम-जानकी मंदिर में भव्य 56 भोग का आयोजन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में लखनऊ रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी के राजनकी मंदिर में बुधवार को अन्नपूर्णा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने राम-सीता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। मंदिर में 56 भोग का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन, फल, मिठाइयां और प्रसाद भगवान को अर्पित किए गए।

 मंदिर के पुजारी श्री मैथली शरण शास्त्री ने बताया कि यह आयोजन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर प्रति वर्ष बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा महोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि यह देवी अन्नपूर्णा को समर्पित होता है, जो अन्न और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं।

इस अवसर पर भक्तों ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रसाद वितरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की तैयारी बीते पांच दिनों से चल रही थी, जिसमें मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर पुजारी श्री मैथली शरण शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्नपूर्णा महोत्सव सदैव समाज में भक्ति, सेवा और एकता का संदेश देता है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.