भाईदूज पर मायके ले जाने से मना करने पर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
भाईदूज पर मायके ले जाने से मना करने पर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सतौथा गांव में भाईदूज के दिन मायके न जाने देने से आहत होकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय आयुषी देवी पत्नी सुजीत कुमार ने बुधवार की रात घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब पड़ोसी युवक शौच के लिए निकला और महिला को फांसी पर लटका देखा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे नीचे उतारकर सीएचसी हरपालपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पति से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। मृतका की शादी 12 मई 2020 को सांडी थाना क्षेत्र के धधामऊ गांव निवासी मूलचंद की पुत्री के रूप में हुई थी। आयुषी एक पुत्र और एक पुत्री की मां थी। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने और दहेज में अतिरिक्त मांग करने का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।