Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 25 October 2025

मनरेगा में 236 लाख की वित्तीय अनियमितता पर ग्राम विकास आयुक्त की बड़ी कार्यवाही, पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई – आशीष कुमार सिंह

मनरेगा में 236 लाख की वित्तीय अनियमितता पर ग्राम विकास आयुक्त की बड़ी कार्यवाही, पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई – आशीष कुमार सिंह

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं हरदोई सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर ग्राम विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश ने मनरेगा योजना के तहत 236 लाख रुपये के बोरीबंदी कार्यों में वित्तीय अनियमितता की जांच पूरी कर ली है और जांच में आरोप सही पाए गए हैं। आयुक्त ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक/मुख्य विकास अधिकारी हरदोई को संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों पर विधिक, विभागीय एवं वसूली की कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 2020-21 और 2021-22 में हरदोई के शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा ग्राम गौरिया, दुर्जना, मानीमऊ, अरवल, कटरी विक्की व प्रतिपाल में बोरीबंदी के कार्य कराए गए थे। जबकि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत अनुमन्य नहीं हैं। इन कार्यों में लगभग दो करोड़ छत्तीस लाख रुपये का व्यय किया गया।


उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, उपायुक्त मनरेगा तथा पटल सहायक और संविदाकर्मी भी इस वित्तीय अनियमितता में सम्मिलित हैं। बावजूद इसके, ग्राम विकास आयुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


पत्रकार वार्ता में पूर्व शहर अध्यक्ष एवं सभासद जमील अहमद अंसारी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव, डॉ. अजीमुश्शान, साधू सिंह, जय प्रकाश, श्रीप्रकाश मिश्रा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.