Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 25 October 2025

शहर कोतवाली इलाके में हुई छेड़छाड़ की घटना पर भाजपा नेत्री ने जताया आक्रोश आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योगी सरकार को दिया धन्यवाद

शहर कोतवाली इलाके में हुई छेड़छाड़ की घटना पर भाजपा नेत्री ने जताया आक्रोश आरोपी की गिरफ्तारी के लिए योगी सरकार को दिया धन्यवाद 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई जनपद में शहर कोतवाली इलाके में हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी शेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री अनुराधा मिश्रा ने बच्ची व उसके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपना आक्रोश भी व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है एक मासूम बच्ची के को जिस तरह हैवानियत की नीयत से आरोपी युवक ने उसे अगवा किया था हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता के चलते बच्ची को बचाया जा सका और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही अनुराधा मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार है ऐसे में अपराधी किसी भी हालत में बक्से नहीं जाएंगे मिशन शक्ति अभियान चल रहा है महिलाओं को लेकर योगी सरकार उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है ऐसे में महिलाओं के प्रति हो रहे किसी भी अपराधों में योगी सरकार समझौता नहीं करेगी जिस तरह माफियाओं को मिट्टी में मिलने का काम योगी सरकार ने किया है इस तरह जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी काम कर रहे हैं नितिन अग्रवाल जी बच्ची के घर पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शांत नदी साथ ही उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अनुराधा मिश्रा ने बताया कि जिस तरह है उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ काम कर रहे हैं इस तरह हरदोई में नितिन अग्रवाल अपराध और भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी पनपने नहीं देंगे।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.