Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 26 October 2025

संपत्ति विवाद में जमकर मारपीट, चार घायल — लाइव वीडियो आया सामने

संपत्ति विवाद में जमकर मारपीट, चार घायल — लाइव वीडियो आया सामने

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।


पीड़ित आलोक बाबू ने आरोप लगाया कि उनके ही परिजनों ने संपत्ति हड़पने की नीयत से उनके परिवार पर हमला किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने पहले भी उन पर हमला कराया था, गोली चलवाई थी और कई बार पत्नी व बच्चों को भी मारा-पीटा गया, जिनके मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। आलोक बाबू ने कहा कि रविवार को उनके घर में घुसकर सामान उठाने का प्रयास किया गया, विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा गया।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष टड़ियावां ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है, तब भी कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि इस बार फिर झगड़ा हुआ है, जिसमें दोनों ओर के लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.