गंगा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: 20 फीट नीचे गिरी ब्रेजा कार, 4 लोग घायल
गंगा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: 20 फीट नीचे गिरी ब्रेजा कार, 4 लोग घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान असंतुलन की वजह से कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हरदोई पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक जांच में सभी को सामान्य चोटें पाई गई हैं और अब सभी की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर नाराज दिखे और लापरवाही पर सवाल उठाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।