Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 26 October 2025

बिना नंबर प्लेट डंपरों से धड़ल्ले से अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों से सड़कों का बुरा हाल — प्रधान ने वीडियो वायरल कर उठाई कार्रवाई की मांग

बिना नंबर प्लेट डंपरों से धड़ल्ले से अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों से सड़कों का बुरा हाल — प्रधान ने वीडियो वायरल कर उठाई कार्रवाई की मांग

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

हरदोई जिले में अवैध खनन पर रोक के बावजूद बालू माफिया बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना नंबर प्लेट वाले डंपर से लगातार अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मामला कछौना क्षेत्र के कटियामऊ गांव का है, जहां की प्रधान सुशीला देवी ने अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जैदपुर-खोजोहना और जैदपुर मार्ग पूरी तरह टूट चुके हैं। डामर की सड़क उखड़ गई है और कई जगह पुलिया तक क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि यह सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और अवैध खनन में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खनन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खनन को रुकवाया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश वर्मा का कहना है कि दिन-रात धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड डंपरों से न सिर्फ सड़कों की हालत खराब हो गई है बल्कि राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन अब मामले की जांच में जुट गया है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.