हरदोई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लगी आग, सुरक्षाकर्मी ने दिखाया साहस
हरदोई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लगी आग, सुरक्षाकर्मी ने दिखाया साहस
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। सोमवार रात हरदोई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में बिजली की चिंगारी से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हादसे के समय वार्ड में मरीज और तीमारदार मौजूद थे, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी में रखे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। वार्ड में मौजूद सुरक्षाकर्मी रामसूरत ने बिना देर किए साहस दिखाते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए जलते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाला। उनकी सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।
इसके बाद स्टाफ ने तत्काल फायर इक्विपमेंट की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझते ही वार्ड में मौजूद मरीजों और परिजनों ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया।
सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, बिजली विभाग को भी वायरिंग की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद इमरजेंसी वार्ड में थोड़ी देर के लिए सेवाएं बाधित रहीं, लेकिन स्थिति को सामान्य कर लिया गया है।