ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के पिता ने गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के पिता ने गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पीलामहुआ में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतेंद्र सिंह उर्फ अतुल के पिता रणजीत सिंह (60) ने घर के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की आवाज सुनकर परिवारजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जहां रणजीत सिंह खून से लथपथ पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे और इसी कारण मानसिक तनाव में थे। सोमवार सुबह वे अपने कमरे में गए और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। जब परिवारजन पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, जहां रणजीत सिंह मृत अवस्था में पड़े थे। उनके पास से लाइसेंसी असलहा भी बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतेंद्र सिंह व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि रणजीत सिंह मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन बीमारी और तनाव ने उन्हें तोड़ दिया था।
सूचना पर सीओ अजीत सिंह चौहान और थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।