पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा-कारतूस बरामद
हरदोई। कछौना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर थाना कछौना है, जो लंबे समय से चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में कपिल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सीएचसी कछौना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, कपिल पश्चिमी बाजार, तकिया पतसैनी, नैरा, कमालपुर, ज्ञानपुर, पहांवा और पड़री सहित कछौना क्षेत्र की दर्जनों चोरी की घटनाओं में शामिल था। लगातार फरार चल रहे कपिल की गिरफ्तारी पर एसपी हरदोई ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वांछित कपिल सुठेना-तीरथपुर मार्ग से कहीं भागने की फिराक में है। इस पर थाना प्रभारी प्रेमसागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कपिल भागने लगा और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
कपिल का आपराधिक इतिहास लंबा है — वह अब तक चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 15 से अधिक मामलों में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार दिन से पुलिस की निगरानी में था और पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं।
कछौना पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमसागर सिंह, उ.नि. राजेश सिंह, शुभम मिश्रा, विशाल पुंडीर सहित स्वाट और सर्विलांस टीम के जवान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त और सख्त कर दी गई है।