मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजपाल क.."/>

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजपाल क.."/>

Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 28 October 2025

सपा नेता राजपाल कश्यप का हरदोई में बयान — "SIR के खिलाफ समाजवादी मैदान में, न वोट घटने देंगे, न कटने देंगे"

सपा नेता राजपाल कश्यप का हरदोई में बयान — "SIR के खिलाफ समाजवादी मैदान में, न वोट घटने देंगे, न कटने देंगे"

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप आज मंगलवार को हरदोई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और SIR (समान नागरिक संहिता, NRC-NPR-National Register मुद्दे) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है और किसी का वोट कटने नहीं देगी।


राजपाल कश्यप ने कहा, “ना वोट घटने देंगे, ना कटने देंगे। हर बूथ पर PDA प्रहरी बनाकर समाजवादी वोट की रक्षा करेंगे।” उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिल्ली आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग लांघी थी, तब यह साफ संदेश दे दिया था कि समाजवादी पार्टी SIR के खिलाफ खुलकर विरोध करेगी।


बीजेपी पर हमला बोलते हुए कश्यप ने कहा, “1947 में देश आजाद हुआ था, लेकिन बीजेपी की योजना है कि 2047 तक देश को फिर गुलाम बना दिया जाए।” उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को बांटने और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी भाईचारा, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा में जुटी है।


राजपाल कश्यप की यह बैठक हरदोई जिले में समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का केंद्र बनी रही, जहां उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.