तेज रफ्तार पिकअप ने मचाई तबाही, ऑटो चालक की मौत, कई घायल
तेज रफ्तार पिकअप ने मचाई तबाही, ऑटो चालक की मौत, कई घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई नगर में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने अफरातफरी मचा दी। तेज रफ्तार पिकअप ने पहले अटल चौराहे पर बसंत लीला होटल के पास एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो चालक 35 वर्षीय राहुल मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र निवासी धर्मशाला रोड गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद अनियंत्रित पिकअप ने बावन चुंगी रोड शराब ठेके के पास कई बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में कई बाइक सवार घायल हो गए, जिनमें मास्टर साहब और अजीत कुमार अवस्थी की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बाइक ट्रक के नीचे फंस गई, जिसे पिकअप कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग पिकअप के नीचे फंसे भी बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी और वह नियंत्रण खो बैठा था। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।