Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 29 October 2025

दो दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

 दो दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता किशोरी का शव तालाब में तैरता मिला। जानकारी के अनुसार, सहिजना गांव निवासी तेजपाल राठौर की 15 वर्षीय बेटी संध्या बीते दो दिनों से रहस्यमय तरीके से घर से लापता थी। परिजन उसकी तलाश में जगह-जगह भटक रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित तालाब में एक शव तैरता देखा, जिसकी पहचान संध्या के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मझिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए।


किशोरी के शव की एक आंख पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।


ग्रामीणों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.