Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 29 October 2025

ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल, बारात में जा रहे थे तीनों

ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल, बारात में जा रहे थे तीनों

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मडैया गांव में बुधवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।


जानकारी के अनुसार, ककरा गांव निवासी रहीसुद्दीन (35 वर्ष) अपने 7 वर्षीय बेटे साकिब और 5 वर्षीय बेटी अलशिफा के साथ बाइक से थाना बेहटा क्षेत्र के गांव बेहटा जा रहे थे। वे अपने साढ़ू जीशान की बहन रवीना की बारात में शामिल होने निकले थे। इसी दौरान मडैया गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


सूचना मिलते ही राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मासूम अलशिफा को मृत घोषित कर दिया। पिता रहीसुद्दीन और पुत्र साकिब को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


मासूम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की मां शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अलशिफा दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटी थी।


घटना की सूचना पाकर हरपालपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.