Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 31 October 2025

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज पूरे देश के साथ-साथ हरदोई जिले में भी रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज पूरे देश के साथ-साथ हरदोई जिले में भी रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।  पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।सुबह से ही पुलिस लाइन और शहर की मुख्य सड़कों पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ पुलिस कर्मियों ने कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

रन फॉर यूनिटी के दौरान आम नागरिक भी पुलिस कर्मियों के साथ दौड़ में शामिल हुए और सरदार पटेल के आदर्शों को याद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था। आज का यह कार्यक्रम उन्हीं के योगदान को स्मरण कर देश की एकता का संदेश देने का प्रतीक है।

हरदोई की सड़कों पर जब पुलिसकर्मी तिरंगा लेकर दौड़ते नजर आए तो लोगों ने भी उनका हौसला बढ़ाया। यह दौड़ न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि थी, बल्कि देशवासियों में एकता, भाईचारा और देशभक्ति की भावना जगाने का संदेश भी लेकर आई।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.