Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 01 November 2025

हरदोई में जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ का 50वां जन्मदिन, कई स्थानों पर किया पौधरोपण और कन्या भोज

हरदोई में जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ का 50वां जन्मदिन, कई स्थानों पर किया पौधरोपण और कन्या भोज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जनपद हरदोई के प्रसिद्ध समाजसेवी, अधिवक्ता एवं मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक, साथ ही अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह ‘राजू भैया’ का 50वां जन्मदिन शनिवार को जनकल्याण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के चारों विकासखंड बावन, सांडी, हरपालपुर और भरखनी के गांवों में विशेष कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों कन्याओं ने भोजन कर समाजसेवी को आशीर्वाद दिया।

हरदोई कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में राजू भैया ने पौधरोपण किया और अधिवक्ता साथियों के साथ केक काटा। इस मौके पर त्रिलोकी सिंह गौर, शिव सेवक गुप्ता, प्रवीण सिंह राजन, अमलेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता, अभय सिंह, अरविंद सिंह, भीम सिंह, धर्म सिंह, सचिन यादव, इंद्रेश सिंह, शिवम सिंह, आमिर मंसूरी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सवायजपुर स्थित शकुंतला इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया, वहीं ग्राम पंचायतों में आशा बहुओं ने कन्या भोज आयोजित कर राजू भैया के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समर्थकों ने रक्तदान कर समाजसेवी की प्रेरणा को साकार किया।

राजू भैया ने दिन की शुरुआत मिशन आत्मसंतुष्टि कार्यालय पर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के साथ केक काटकर की और सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

उनके 50वें जन्मदिन पर पूरे जनपद में सेवा, सद्भाव और समाजोत्थान का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.