Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 02 November 2025

दलित को बाइक पर लिटाकर बेरहमी से पीटा, आरोपी फरार

दलित को बाइक पर लिटाकर बेरहमी से पीटा, आरोपी फरार 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड़ बसअड्डा के पास दो युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक को बेरहमी  से पीट दिया जिससे चालक मुंशीलाल पासी बुरी तरह घायल हो गया, मार-पीट देखकर मौक़े पर भीड़ जमा हो गई। जब तक मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए, घटना की जानकारी पर पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजवाया है। वहीं पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक औरास थाना क्षेत्र के पेरऊरी निवासी मुंशीलाल पासी रोज सण्डीला से उन्नाव बार्डर तक ई-रिक्शा चलाता है।वह अपना खाली आटों लेकर नहर की तरफ जा रहा था।तभी अचानक मौके पर आदर्श गुप्ता,शिवा गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता मौके पर गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप लगाकर उसे पीटने लगे और उसे ई-रिक्शा से उतारकर उसे अपने बाईक पर बैठाने लगे और उसके चिल्लाने पर उसे बाइक पर लिटाकर उसके कमर पर कोहिनी से कई बार कर दिये जिसमें वह मौके पर गिर गया। और आरोपित उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहां पर शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।तभी किसी ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना कर लिया।मौके पर पहुंचे संभ्रांत व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी सण्डीला भेजवाया है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.