डीएपी की कालाबाजारी पर कांग्रेस का प्रदर्शन
डीएपी की कालाबाजारी पर कांग्रेस का प्रदर्शन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व जिलाध्यक्ष और हरदोई सदर से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार में किसान त्राहिमाम की स्थिति में हैं। किसान डेढ़ कुंटल धान बेचकर कालाबाजारियों से एक बोरी डीएपी खरीदने को मजबूर है। समितियों पर खाद की कमी और टोकन व्यवस्था के कारण किसान खुले बाजार में दोगुने दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं।
आशीष सिंह सोमवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान आधे दाम पर उपज बेचकर दोगुने दाम पर खाद खरीद रहा है।