Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 07 November 2025

हरदोई में साधन सहकारी समिति पर किसानों को मिल रहा सरकारी दर पर बीज, किसानों ने जताई संतुष्टि, कहा- नहीं हो रही कोई समस्या

हरदोई में साधन सहकारी समिति पर किसानों को मिल रहा सरकारी दर पर बीज, किसानों ने जताई संतुष्टि, कहा- नहीं हो रही कोई समस्या

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र की साधन सहकारी समिति में इन दिनों किसानों को सरकारी दर पर बीज वितरित किया जा रहा है। वितरण कार्य अधिकारियों की देखरेख में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है।

किसानों ने बताया कि समिति पर टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत टोकन प्राप्त करने के बाद ही बीज दिया जा रहा है। इससे अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बन रही और किसान सुव्यवस्थित ढंग से बीज प्राप्त कर रहे हैं।

सरकारी दरों के अनुसार 20 किलोग्राम बीज की बोरी 468 रुपये और 40 किलोग्राम की बोरी 936 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। किसान रामदीन और ज्ञानेंद्र सिंह सहित कई अन्य किसानों ने कहा कि समिति के कर्मचारियों द्वारा पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ बीज वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था यदि सभी समितियों पर हो, तो किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी समितियों पर बीज वितरण की निगरानी की जा रही है, ताकि कोई अनियमितता न हो। किसानों से कहा गया है कि यदि कहीं समस्या या गड़बड़ी दिखे, तो तत्काल सूचना दें।

बिलग्राम के राजकीय कृषि बीज भंडार पर दर्जनों किसानों ने वितरण व्यवस्था पर संतोष जताया और कहा कि इस बार उन्हें समय से गुणवत्तापूर्ण बीज मिल रहा है, जिससे वे आगामी रबी सीजन की बुवाई को लेकर उत्साहित हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.