Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 10 November 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, हरदोई में एसपी ने खुद संभाली कमान, सघन चेकिंग अभियान जारी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, हरदोई में एसपी ने खुद संभाली कमान, सघन चेकिंग अभियान जारी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी क्रम में हरदोई पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। सोमवार रात को एसपी अशोक कुमार मीणा ने खुद पुलिस बल के साथ शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

एसपी ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशालाएं, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं सहित बॉर्डर प्वाइंट्स पर वाहनों की तलाशी ली और यात्रियों से पूछताछ की।

इसके साथ ही पुलिस ने रिहायशी इलाकों में घर-घर जाकर किरायेदारों और बाहरी लोगों की जानकारी एकत्र की। एसपी मीणा ने संबंधित थानों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और गश्त को नियमित रूप से जारी रखा जाए।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में संवेदनशील स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, पूरे जिले में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान इसी तरह आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा। लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस की इस सक्रियता से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना दिखाई दे रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.