SUV से दसवीं की छात्रा को ले उड़े 4 युवक,पुलिस ने कार व चालक को पकड़ा,पिता बोले लव जिहाद का मामला
SUV से दसवीं की छात्रा को ले उड़े 4 युवक,पुलिस ने कार व चालक को पकड़ा,पिता बोले लव जिहाद का मामला
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में उस समय सनसनी फैल गई जब दसवीं कक्षा की दलित नाबालिग छात्रा को चार युवकों ने एक SUV 300 कार में बैठा कर फरार हो गए। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है। पिता का आरोप है कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा है। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
पिता नें बताया कि उनकी बेटी स्कूल गई थी जहाँ चारों युवक पहले से कार लेकर खड़े थे, अपनी बस से उतरते ही लड़को नें छात्रा को गाड़ी मे डाल कर फरार हो गए, स्कूल से सूचना मिलते ही तहरीर पुलिस को दी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार को पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, छात्रा के मेडिकल की तैयारी की जा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।
घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिटी का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल हमज़ा पुत्र रहीश, आकाश पुलिस कि हिरासत मे हैं और दो अन्य के घरों पर दबिश दी जा रही है।