हरदोई में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर—लाठी-डंडों और बल्लम से हमला, वीडियो वायरल
हरदोई में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर—लाठी-डंडों और बल्लम से हमला, वीडियो वायरल
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोटरा गांव में शुक्रवार को जमीन को लेकर चल रहा विवाद अचानक हिंसक हो उठा। आरोप है कि कब्जे को लेकर हुए तनाव के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों, फरसा और बल्लम से हमला बोल दिया। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी से रेफर कर हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुग्रीव सिंह ने करीब एक साल पहले संतोष राठौर से आवासीय जमीन का बैनामा कराया था। लेकिन विनोद राठौर और उसके परिजन जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे थे। शुक्रवार को सुग्रीव सिंह अपने परिजनों के साथ जमीन देखने पहुंचे, तभी दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विनोद, हरी, अंबिका, बालक राम, अल्पित, पोहकर और गुड्डू सहित कई लोग हथियारों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया। इस हमले में बालेस्टर सिंह, सुग्रीव सिंह, आशीष सिंह और प्रिंशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर लाठी-डंडे और बल्लम लेकर पीड़ितों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
घटना के बाद घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।