ऑटो पर पूर्व शिक्षक की जेब काटकर निकाले 70 हजार रुपए,पोती की फीस जमा करने जाते समय कटी जेब
ऑटो पर पूर्व शिक्षक की जेब काटकर निकाले 70 हजार रुपए,पोती की फीस जमा करने जाते समय कटी जेब
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। पोती की फीस जमा करने जा रहे एक पूर्व शिक्षक की पाली क्षेत्र में आटो पर जेब कट गई। जेबकतरा 70 हजार रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव निवासी रामनाथ सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पोती पूर्णिमा हरदोई में जे एनएम की पढ़ाई कर रही है। उसकी फीस जमा करने के लिए 70 हजार रुपये लेकर वह शुक्रवार करीब सुबह दस बजे पाली से शाहाबाद जाने के लिए अंकित सैनी निवासी शाहाबाद के ऑटो में बैठे थे। ऑटो में रामनाथ के साथ एक युवक भी बैठा था। रास्ते में ऑटो में दो सवारियां और बैठ गईं। पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव पहुँचने पर ऑटो में पाली से बैठा युवक उतर गया। इसके कुछ देर बाद रामनाथ ने जेब पर हाथ रखा तो वह सन्न रह गए। उनकी जेब कटी थी और 70 हजार गायब हो गए, शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रामनाथ ने पुलिस सूचना दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, पुलिस पूछताछ में रामनाथन ने बताया की गेंहू बेंचकर वह पोती की फीस जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने पालिका के बस स्टैंड से लेकर बरेली तक लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसकी पुलिस विभिन्न माध्यमों से पहचान करने में जुटी है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया ऑटो चालक से पूछताछ की गई है, प्रकरण की जांच की जा रही है।