Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 15 November 2025

पुलिस लाइन में थानेदार के आवास से हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार – पांच बाल अपचारी संरक्षण में

पुलिस लाइन में थानेदार के आवास से हुई चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार – पांच बाल अपचारी संरक्षण में

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई पुलिस लाइन में थानेदार के आवास पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस चोरी ने पूरे पुलिस विभाग की किरकिरी कर दी थी। घटना 9 नवंबर को सामने आई थी, जिसके बाद 12 नवंबर को केस दर्ज हुआ था। सवायजपुर थाने के थाना प्रभारी प्रिंस कुमार के सरकारी आवास से 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हुए थे, जिनमें उनके विवाह के आभूषण और पत्नी को मिले जेवर शामिल थे।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट/सर्विलांस टीम और कोतवाली शहर पुलिस को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार अभियुक्त—ज्योति, कल्पना, लक्ष्मी और धीरेंद्र उर्फ धीरु—को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पांच बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों से सोने के हार, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चैन, मांग टीका, पायल व झुमके सहित बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी पुलिस लाइन क्षेत्र की रेकी कर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।


एसपी के निर्देश पर टीम ने तेजी से काम करते हुए कुछ ही दिनों में मामले का सफल खुलासा किया। सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है, जबकि बाल अपचारियों को नियमानुसार संरक्षण गृह भेजा गया है।


पुलिस टीम ने आश्वासन दिया है कि शेष सामान की बरामदगी व चोरी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.