हरदोई युवा खादी महोत्सव का हुआ भव्य समापन,साई म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में बरेली से आये कलाकारों द्वारा बेहतरीन सिलिब्रिटी नाइट
हरदोई युवा खादी महोत्सव का हुआ भव्य समापन,साई म्युजिकल ग्रुप के तत्वावधान में बरेली से आये कलाकारों द्वारा बेहतरीन सिलिब्रिटी नाइट
हरदोई। नुमाइश मैदान में आयोजित हो रहे युवा खादी महोत्सव के चौथे सीजन का शुक्रवार देर रात भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन रंगारंग बाहर से आये गायक व नृत्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, मुख्य आकर्षण का केंद्र सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मंच पर गाया गया गीत रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन समारोह में गायन, नृत्य, और मॉडलिंग, एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो में समाजसेवी धीरज वर्मा ,सिटी मजिस्ट्रेट ,व समाजसेवी राजवर्धन राजू एवं अमरउजाला ब्युरो चीफ राजीव मिश्रा व समाजसेविका निरमा देवी ने दीप प्रज्जलवन कर एवं माँ सरस्वती पर माल्यार्पण करके की गयी उसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विधि, द्वितीय काव्या, व तृतीय मुसेरा रहीं ,कलश सज्जा में निधि कश्यप प्रथम आराध्या कश्यप द्वितीय व मुशायरा अंसारी तृतीय रहीं ,मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी केसरी प्रथम ,द्वितीय खुशी गुप्ता,व अक्षिता सिंह तृतीय रहीं, कुकिंग में सृष्टि द्विवेदी प्रथम रहीं, क्राफ्ट में मुसेरा अंसारी प्रथम ,जाह्नवी यादव द्वितीय व तान्या तृतीय रहीं ,वही सुलेख प्रतियोगिता जूनियर में वंश गुप्ता प्रथम ,वैभव गुप्ता द्वितीय ,तनिष्का कुशवाहा तृतीय रहीं ,एवं सीनियर सुलेख प्रतियोगिता में उन्नति पंत प्रथम ,प्रियंका देवी द्वितीय ,अनन्या गुप्ता तृतीय रहीं ।
चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर में साक्षी आर्य प्रथम ,आराध्या तिवारी द्वितीय व दीक्षा तृतीय रहीं ,तथा सीनियर केटेगरी में यशनन्दन गुप्ता प्रथम ,भूमिका कश्यप द्वितीय ,तथा सुरभि वर्मा तृतीय रहीं। फैंसी ड्रेस में अंशिका सिंह प्रथम ,वर्णिका गुप्ता द्वितीय ,व प्रिंस गुप्ता तृतीय रहे, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सब जूनियर में शगुन प्रथम ,रुद्र प्रताप सिंह द्वितीय ,व गुरमीत तृतीय रहे , कैडेट में अर्णव प्रथम ,हर्ष द्वितीय ,अंशुल तृतीय व ताइक्वांडो जूनियर में प्रथम योगेश ,द्वितीय वर्तिका ,व दीपांश गौतम तृतीय स्थान पर रहे , मिस्टर एंड मिस हरदोई में सागर चन्द्रा विनर रहे व तुषान्त पटेल फर्स्ट रनरअप व सेकेंड रनर अप प्रिंस शुक्ला रहे , वहीं मिस हरदोई कोमल कश्यप रहीं व मयूराक्षी राय फर्स्ट रनर अप व आलिया इदरीशी सेकेंड रनर अप रहीं।
वहीं किड्स रैंप शो में अध्यांश श्रीवास्तव ,तनिष्का गुप्ता कृष पाल ,निष्ठा श्रीवास्तव सहित सभी 15 किड्स रैप शो के प्रतिभागियो को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया , सोलो डांस प्राइमरी में नन्दिनी प्रजापति प्रथम ,ईशा जायसवाल द्वितीय ,व आराध्या पाल तृतीय रहीं , सोलो डांस जूनियर वर्ग में आराध्या सिंह परी प्रथम ,पीहू प्रजापति द्वितीय ,व सनी तृतीय रहे , वहीं सोलो डांस सीनियर में सागर कश्यप प्रथम ,कशिश द्वितीय , व अक्षरा शुक्ला तृतीय रही , डुएट डांस में अक्षरा एवं अनन्या प्रथम ,अनिष्का एवं माही द्वितीय , प्रिंस एंड कृष तृतीय स्थान पर रहे , ग्रुप डांस में द फ्यूजन डांस एकेडमी प्रथम ,डी एल एस डांस ग्रुप द्वितीय श्रष्टि एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे , वही गायन प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में आरव सिंह प्रथम ,अविरल द्वितीय ,विनायक अग्रवाल तृतीय रहे ,जूनियर में आयुष सिंह प्रथम , एलिश राज द्वितीय ,सुदिति तिवारी तृतीय रहीं ,सीनियर गायन प्रतियोगिता में शिवम वर्मा प्रथम ,यशी द्वितीय ,स्वराज मिश्र तृतीय रहीं , आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 0-45 किलोग्राम में प्रथम योगेंद्र सिंह द्वितीय समीर ,व तृतीय हर्षित रहे , एवं किलोग्राम के अनुसार अलग अलग कैटेगरी में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया सभी प्रतिभागियों को सुंदर ट्राफी ,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयोजको ने बताया इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और उन्हें अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर देना था। आयोजकों ने इस आयोजन को अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया।