समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने मीडिया के साथ की बैठक, हरदोई में जागरूकता बढ़ाने पर जोर, सामाजिक मुद्दों पर किया संवाद
समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने मीडिया के साथ की बैठक, हरदोई में जागरूकता बढ़ाने पर जोर, सामाजिक मुद्दों पर किया संवाद
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। चुप्पी तोड़, हल्ला बोल समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना, बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देना तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर खुलकर संवाद स्थापित करना था।
बैठक में समाधान अभियान की निदेशक सौम्या द्विवेदी ने प्रोजेक्ट से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियाँ साझा की। इस दौरान बाल मित्र केंद्र पर होने वाली गतिविधियों, POCSO बुक के एससीईआरटी में संलग्न होने, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं पीएमसी स्कूल में प्रशासन द्वारा निर्देशित अनुबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही वन स्टॉप सेंटर पर बच्चियों के लिए आयोजित किए जा रहे रिहैबिलिटेशन एवं मोटिवेशनल सेशन्स की भी जानकारी दी गई।
समाधान अभियान की ओर से सूरज शुक्ला ने अपनी भूमिका प्रस्तुत की और समुदाय में समाधान-उन्मुख पहल को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में अभियान की प्रगति, आगामी कार्यक्रमों और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की गई।
मीडिया प्रतिनिधियों ने जागरूकता फैलाने के लिए अपने सुझाव साझा किए और अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया। समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने कहा कि “हम समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। मीडिया हमारे अभियान की सबसे मजबूत कड़ी है और उनके सहयोग से जनपद में जागरूकता और व्यापक रूप से फैल सकेगी।