Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 16 November 2025

वर्दी में लड़खड़ाते PRD जवान का वीडियो,शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर घूमता रहा, पुलिस ने कराया मेडिकल

वर्दी में लड़खड़ाते PRD जवान का वीडियो,शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर घूमता रहा, पुलिस ने कराया मेडिकल

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान वर्दी में शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर लड़खड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में जवान पूरी वर्दी में है और अपना संतुलन खोते हुए सड़क किनारे दीवार और दुकानों का सहारा लेता दिख रहा है। यह घटना पचदेवरा क्षेत्र के पिपरिया गांव स्थित एक शराब की दुकान के बाहर की बताई जा रही है।

 स्थानीय लोगों ने जवान की इस हालत को देखकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान का सार्वजनिक रूप से नशे में होना विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है।

 सूचना मिलने पर पचदेवरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीआरडी जवान को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

 पुलिस ने इस घटना की पूरी रिपोर्ट पीआरडी कमांडेंट को भेजनी शुरू कर दी है। विभागीय स्तर पर जवान के इस आचरण को गंभीरता से लिया जा रहा है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना है। स्थानीय लोग ऐसे सुरक्षाकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वीडियो वायरल होने के बाद पीआरडी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.