Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 16 November 2025

खेत में दीवार उठा रहे दबंग को रोकने गए खेत मालिक पर षड्यंत्र के तहत दर्ज कराया मुकदमा

खेत में दीवार उठा रहे दबंग को रोकने गए खेत मालिक पर षड्यंत्र के तहत दर्ज कराया मुकदमा


राजनैतिक नेताओं के दबाव में नहीं निष्पक्ष जांच करें प्रशासन_क्षत्रिय महासभा

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। थाना बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।जिसको लेकर क्षत्रिय महासभा द्वारा आज प्रवीण सिंह को क्षत्रिय भवन बुलाकर पूरे मामले को गंभीरता से सुना और समझ गया। उन्होंने बताया कि काफी समय से क्षेत्रीय नेता और राजनीतिक विरोधियों द्वारा षड्यंत्र के चलते काफी समय से प्रयास किया जा रहा था कि इनको किसी झूठे मुकदमे में फसाया जा सके जिसके चलते हमारे ही खेत में इन्हें विरोधियों द्वारा संरक्षण देकर दीवाल को उठाया जा रहा था जिसको कई बार हमने मना किया लेकिन उस दिन पहले ही पूरी भूमिका बना चुके विपक्षियों द्वारा वीडियो व हमसे बदतमीजी पूर्वक वार्तालाप की गई और अपने द्वारा की गई घटना को छुपा कर सिर्फ उतनी ही वीडियो वायरल की गई  जिसमें हमको दोषी दिखाया गया।क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा अगर प्रवीण सिंह को किसी भी झूठे मुकदमे में फसाया गया तो आर पार का आंदोलन होगा इस मामले में निष्पक्ष जांच करने व प्रवीण सिंह के खेत में कब्जा कर रहे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई अगर जल्द ही न्याय पूर्वक कार्रवाई नहीं हुई तो क्षत्रिय महासभा जिले से लेकर प्रदेश और केन्द्र सरकार तक इस मामले को पहुंचने का काम करेगा।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.