हरदोई में फर्जी छेड़छाड़ मुकदमे का आरोप, क्षत्रिय महासभा ने लिया संज्ञान, पीड़ित प्रवीण सिंह ने पुलिस व स्थानीय राजनेताओं पर लगाया दबाव का आरोप
हरदोई में फर्जी छेड़छाड़ मुकदमे का आरोप, क्षत्रिय महासभा ने लिया संज्ञान, पीड़ित प्रवीण सिंह ने पुलिस व स्थानीय राजनेताओं पर लगाया दबाव का आरोप
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ गांव में प्रवीण सिंह ने पुलिस पर छेड़छाड़ का फर्जी मुकदमा दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रवीण सिंह के अनुसार, उनकी कृषि भूमि पर उनकी गैरमौजूदगी में बहादुर सहित अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था।
पीड़ित का कहना है कि 11 नवंबर को वह और अन्य भूमि स्वामी मौके पर पहुंचे और कई बार अनाधिकृत कब्जा छोड़ने के लिए कहा, लेकिन विपक्षी पक्ष ने विवाद बढ़ाते हुए गाली-गलौज की। जब इसका विरोध किया गया तो उनके द्वारा पूरी घटना का भ्रामक तरीके से वीडियो बनाया गया। आरोप है कि स्थानीय राजनेताओं के दबाव में पुलिस ने तथ्यहीन तरीके से प्रवीण सिंह के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया तथा आगे भी झूठी कार्रवाई करने की धमकियाँ दी जा रही हैं।
इस मामले को क्षत्रिय महासभा ने संज्ञान में लिया है। महासभा की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सक्षम अधिकारियों से मिलकर इस प्रकार के कथित छल-प्रपंच, राजनीतिक दबाव और नाजायज कार्यवाहियों को रोकने की मांग की जाएगी। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रवीण सिंह के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अनुचित या अवैध कार्रवाई की जाती है, तो क्षत्रिय महासभा इसका कड़ा विरोध करेगी और न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी किया जा सकता है।
गांव में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और पीड़ित पक्ष निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।