शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार देर शाम महिला से बदतमीजी करने पर बस के कंडक्टर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना का
शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार देर शाम महिला से बदतमीजी करने पर बस के कंडक्टर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जानकारी के अनुसार, टड़ियावां–गोपामऊ रूट पर चलने वाली बस सिनेमा चौराहे के पास पेट्रोल भराने के लिए रुकी थी। इसी दौरान बस में सफर को लेकर महिला यात्री और कंडक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कंडक्टर ने महिला से अभद्रता कर दी, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर उस पर चप्पलें चला दीं।
महिला को अकेला देख आसपास मौजूद लोगों ने कंडक्टर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पेट्रोल पंप पर कुछ ही मिनटों में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कंडक्टर पर चप्पल से प्रहार कर रही है जबकि कई लोग उसे पकड़कर घसीटते हुए पंप से बाहर ले जाते दिख रहे हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। बस स्टैंड के कुछ यात्रियों ने बताया कि विवाद किराए और सीट को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते बढ़ गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद बस चालक और अन्य कर्मचारी मौके से गायब हो गए। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।