हरदोई में सांपों का आतंक जारी,पेड़ पर बैठा मिला 8 फीट लंबा अजगर,मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम ने डाल काटकर किया रेस्क्यू
हरदोई में सांपों का आतंक जारी,पेड़ पर बैठा मिला 8 फीट लंबा अजगर,मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम ने डाल काटकर किया रेस्क्यू
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। बिलग्राम कस्बे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्लाई फैक्ट्री के पास स्थित एक पेड़ पर अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को पेड़ पर लिपटा देख स्थानीय लोगों में उत्सुकता के साथ-साथ दहशत भी फैल गई। कुछ ही देर में इसकी जानकारी पूरे कस्बे और आसपास के गांवों में फैल गई, जिसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ अजगर को देखने मौके पर पहुंचने लगी।भीड़ लगातार बढ़ती गई और सड़क जाम जैसी स्थिति बन गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सावधानीपूर्वक अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा।अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है और उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में भीड़ न लगाएं और सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल रहा और घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।
हरदोई में सांपों आतंक लगातार जारी है यहाँ बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली नेवादा रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री के सामने एक पेड़ पर भारी भरकम 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और वन विभाग को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद पेड़ की डाल काटकर अजगर सांप का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई है वन विभाग कर्मी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अजगर प्रजाति का है और यह पेड़ पर चढ़कर बैठा हुआ था पेड़ की डाल काट कर इसको नीचे लाया गया है यह लगभग 10 फीट का होगा और इसका वजन 40 से 45 किलो होगा।और इसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा