हरदोई: खाई में गिरी बाइक, गंभीर घायल बाइक चालक गुलज़ार की मौत — परिवार में मचा कोहराम
हरदोई: खाई में गिरी बाइक, गंभीर घायल बाइक चालक गुलज़ार की मौत — परिवार में मचा कोहराम
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार 45 वर्षीय गुलज़ार पुत्र इंतज़ार निवासी पाली की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुलज़ार अपने दोस्त शैलेंद्र पुत्र फूलसिंह निवासी पाली के साथ हरपालपुर आया था। देर शाम दोनों वापस लौट रहे थे कि बरसोहिया गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बाहर निकाला। गुलज़ार की हालत गंभीर होने के चलते तुरंत सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि दुर्घटना में उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही स्थिति नाजुक हो गई थी।
गुलज़ार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी रूबी बेगम, तीन पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुलज़ार मेहनतकश और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, जिसकी अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
उधर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।