हरदोई-पिहानी मार्ग पर पिकअप दुर्घटना, एक की मौत—एक घायल
हरदोई-पिहानी मार्ग पर पिकअप दुर्घटना, एक की मौत—एक घायल
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। मंगलवार सुबह हरदोई-पिहानी मार्ग पर जूनियर स्कूल से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिकअप डाला UP30DT5481 किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा शोर मचाने और सूचना देने पर तत्काल डायल-112 को खबर की गई।
सूचना मिलते ही थाना हरियावां पुलिस की टीम—एसआई शालिनी शुक्ला, एसआई राम लखन अवस्थी और कांस्टेबल अभिन्न—फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति का जायज़ा लिया और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी हरियावां भेजा। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने पिकअप सवार पप्पू पुत्र रामावतार, निवासी मझिया, को मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल गोविंद पुत्र दुबर का इलाज अस्पताल में जारी है।
मृतक के भाई सूरजभान ने बताया कि हादसा अचानक सामने आए किसी तेज रफ्तार वाहन से टक्कर के कारण हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर पिकअप के क्षतिग्रस्त हिस्सों और आसपास पड़े वाहन के अवशेषों को कब्जे में लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।
मंगलवार सुबह हुई इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है।