हरदोई मे चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम आयोजित,POCSO पीड़ित बच्चों को मनोसामाजिक सहयोग व जागरूकता प्रदान करने का प्रयास

हरदोई मे चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम आयोजित,POCSO पीड़ित बच्चों को मनोसामाजिक सहयोग व जागरूकता प्रदान करने का प्रयास

Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 18 November 2025

हरदोई मे चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम आयोजित,POCSO पीड़ित बच्चों को मनोसामाजिक सहयोग व जागरूकता प्रदान करने का प्रयास

हरदोई मे चुप्पी तोड़ हल्ला बोल’ कार्यक्रम आयोजित,POCSO पीड़ित बच्चों को मनोसामाजिक सहयोग व जागरूकता प्रदान करने का प्रयास

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।समाधान अभियान" एवं इडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से संचालित ‘चुप्पी तोड़; हल्ला बोल’ परियोजना के अंतर्गत बाल मित्र केंद्र, कोतवाली देहात हरदोई में बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार एवं हिंसा की रोकथाम और उपचार दिवस (18 नवंबर) पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से POCSO पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए समर्पित था।


आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित बच्चों को यह विश्वास दिलाना था कि वे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान तथा अधिकार सर्वोपरि हैं। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, मनो-सामाजिक सहयोग देने और उनके अधिकारों से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करने पर जोर दिया गया।


कार्यक्रम का संचालन समाधान अभियान के समन्वयक सूरज शुक्ला और प्रियांशु अवस्थी द्वारा किया गया। दोनों ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को POCSO Act 2012, रिपोर्टिंग प्रक्रिया, बाल संरक्षण तंत्र, सहायता सेवाओं तथा उपलब्ध सरकारी ढांचों के बारे में सरल और प्रभावी ढंग से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई तथा बच्चों को बिना डर अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.