हरदोई में ताऊ के निधन की सूचना देते समय भतीजी को हार्ट अटैक, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम, सीने में अचानक दर्द के बाद जमीन पर गिरी
हरदोई में ताऊ के निधन की सूचना देते समय भतीजी को हार्ट अटैक, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम, सीने में अचानक दर्द के बाद जमीन पर गिरी
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के श्यामदासपुर गांव में सोमवार देर शाम दर्दनाक घटना सामने आई। यहां ताऊ के निधन की जानकारी रिश्तेदारों को देते समय 20 वर्षीय भतीजी को हार्ट अटैक पड़ गया और उसकी भी मौत हो गई। चाचा-भतीजी की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
श्यामदासपुर निवासी सुट्टू गौतम (75) पिछले लगभग तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे। सोमवार देर शाम उनकी मदारपुर स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन जब उनका शव घर लेकर पहुंचे तो माहौल शोक में डूब गया। सुट्टू के छोटे भाई सरवन की बेटी सरोजनी (20) भी ताऊ के निधन पर रोते हुए बेहद भावुक हो गई।
जानकारी के अनुसार, सरोजनी अपने ताऊ की मौत की सूचना लुधियाना में रहने वाले अपने भाइयों सहित अन्य रिश्तेदारों को मोबाइल फोन पर दे रही थी। इसी दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे भरावन सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का कहना है कि सरोजनी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सरोजनी शहजादे सिंह पीजी कॉलेज, अतरौली में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह तीन भाइयों के बीच एकमात्र बहन थी, जिससे उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मंगलवार को दोनों ताऊ सुट्टू गौतम और भतीजी सरोजनी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर व्याप्त है।